दानिश कनेरिया का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलेगी बड़ी जीत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 02:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड का सातवां बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है। भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में दूसरा मैच खेलने उतरेगी। वहीं कीवी (न्यूजीलैंड) अपने अभियान का आगाज करेगी। 

भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी होगी जबकि न्यूजीलैंड दो अभ्यास मैच गंवाने के बाद जीत हासिल करने की फिराक में होगी। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व गेंदबाज़ दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू पर अपनी भविष्वाणी करते हुए कहा है कि पाकिसतान अपनी जीत का परचम फिर से लहराएगा न्यूजीलैंड को पवेलियन का रास्ता देखना होगा।  

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड  के बीच का अब तक का सफर
कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने कुल 24 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी रहा। पाकिस्तान ने 14 मैचों में जीत हासिल जबकि कीवी ने 10 बार विजयी परचम फहराया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 9 मर्तबा बल्लेबाजी करने के बाद न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। दोनों टीमों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 6 बार जीत का स्वाद चखा। पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप मैचों में भी हावी रही है। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में अब तक 5 मर्तबा आमना-सामना हुआ है और पाकिस्तान को 3 बार सफलता मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News