डी काॅक ने पाकिस्तानी ओपनर को आउट करवाने के लिए की ''बेईमानी'', हो रही आलोचना
punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 12:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 17 रन से जीत दर्ज की है। इस दौरान क्विंटन डी काॅक ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को आउट करने के लिए चालाकी दिखाई जिसकी वजह से फखर दोहरा शतक नहीं पूरा कर पाए। इस तरह से आउट करना फैंस को नागवारा गुजरा उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
मैच के बाद से ही डी काॅक का फखर जमान को आउट करने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, 50वें ओवर में लुंगी एनगिडी गेंदबाजी पर उतरे और इस दौरान फखर जमान स्ट्राइक पर खड़े थे। ओवर की पहली गेंद को हिट करने के बाद फखर रन लेने के लिए दौड़े। पहला रन पूरा करने के बाद फखर दूसरे रने के लिए दौड़े। वह रन पूरा भी कर लेते लेकिन इस दौरान डी काॅक ने चालाकी दिखाते हुए नाॅन स्ट्राइक पर खड़े बाॅलर एनगिडी की तरफ इशारा किया जैसे गेंद उनके हाथों में आ रही हो। ऐसे में फखर थोड़ा धीमे हो गए और मार्कराम की थ्री सीधे स्ट्राइक एंड की तरफ विकेट्स पर लगी और वह रन आउट हो गए।
ट्रोल हो रहे क्विंटन डी काॅक
This Scene Hurting all the Cricket Fans around the Globe.😑 #PAKvSA #Cheater #QuintondeKock #fakharzaman pic.twitter.com/4Grd09KEKu
— Iqra Amir 🇵🇰 (@IqraAmi40579584) April 5, 2021
If Pakistani keeper did the same thing, @ICC had already finned him with ban of some matches#QuintondeKock #fakharzaman pic.twitter.com/kIvQ2Cy7k2
— پاکیزہ🥀 (@SoloQueen69) April 5, 2021
This is This is
— UPFan_Club (@JayShriRam191) April 5, 2021
Intelligence Cheating #QuintondeKock #MSDhoni pic.twitter.com/rbuiDaAn7r
Whatever #QuintondeKock did was against the rules of ICC. He should be penalize for that!
— Hoorain Usman | 🇵🇰 (@Apki_chhoti_bhn) April 5, 2021
Fakhar Zaman was not out and Pakistan deserved extra 5 runs.@ICC
P.S:
Dear Indians, don't try to poke your nose into this matter. Talk with facts and logics. Hatemongers! pic.twitter.com/Y5knx7nChc
Quinton de Kock was just being loyal to his #IPL captain Rohit Sharma😉
— 🇮🇳Abhinav Chauhan (@iamabhi_0310) April 5, 2021
Fakhar Zaman run out on 193!#SAvPAK #QuintondeKock#MumbaiIndians pic.twitter.com/yWjxaZAVz4
😂😂 N the love story between Pakistan and runouts continue..
— Madhu (@srtfanforever) April 4, 2021
But this time the script writer is dekock.. 😋❤️ That's so cheeky.. 😉 @QuinnyDeKock69
#SAvPAK #SAvsPAK #QuintonDeKock pic.twitter.com/H2zroi8PZQ
Didn't Expected That Atleast From De Kock.#QuintondeKock pic.twitter.com/0TKrm7VCtT
— shoaib Akhtar (@shoaibA06420796) April 4, 2021
गौर हो कि फखर ने अपनी पारी के दौरान 155 गेंदों का सामना करते हुए 193 रन की पारी खेली जिसमें 18 चौके और 10 छक्के शामिल थे। हालांकि उनके रन आउट होने के कारण टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। फखर के अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं चल पाया और टीम 50 ओवर पूरे होने पर 324/9 स्कोर ही बना पाई और 17 रन से हार गई। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने डी काॅक (80), कप्तान बावुमा (92), वैन डेर डूसन (60), मिलर (50) के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट गंवाकर 341 रन बनाए थे।