डीविलियर्स ने खेली विस्फोटक पारी, बना दिए 3 बड़े रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:20 AM (IST)

चिन्नास्वामीः दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल टूर्नामेंट के 19वें मैच के दौरान राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डीविलियर्स ने विस्फोटक पारी खेलकर तीन बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए हैं। डीविलियर्स ने 39 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 90 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदाैलत बेंगलुरू 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहा।

स्कोर का पीछा करते खेली बड़ी पारी
डीविलियर्स ने स्कोर का पीछा करते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली। इससे पहले उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्कोर का पीछा करते हुए 41 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए थे। वहीं 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी। 

8वीं बार ठोका तेज अर्धशक
'360 मास्टर' डीविलियर्स ने 24 गेंदों में 50 रन पूरे किए। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में 8वीं बार 25 या इससे कम गेंदों में तेज अर्धशतक ठोका है। डीविलियर्स से पहले डेविड वाॅर्नर 11 बार 25 या इससे कम गेंदों में अर्धशतक बना चुके हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग आैर क्रिस गेल 6-6 आैर रोबिन उथप्पा 5 बार 25 या इससे कम गेंदों में अर्धशतक बना चुके हैं।

दिल्ली के खिलाफ बड़ी पारी
डीविलियर्स की यह दिल्ली के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी रही। इससे पहले उन्होंने 39, 33, 55 आैर 53 रनों की पारिया खेलीं थी। 

इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी बेंगलुरू टीम ने एबी डीविलियर्स की बदाैलत 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 30 रनों की पारी खेली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News