मणिपुर घटना के अपराधियों को मौत की सजा दी जाए : हरभजन सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 08:42 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना में शामिल अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मणिपुर में पुरुषों के एक समूह द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्‍त्र घुमाया जा रहा है।

घटना का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। चार मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं। 

हरभजन ने गुरुवार को ट्वीट किया कि अगर मैं कहूं कि मैं गुस्से में हूं, तो यह कम होगा। मैं गुस्से से भरा हुआ हूं। मणिपुर में जो हुआ उसके बाद मैं शर्मिंदा हूं। अगर इस भयानक अपराध के अपराधियों को कानून के सामने नहीं लाया जाता और मौत की सजा नहीं दी जाती तो हमें खुद को इंसान कहना बंद कर देना चाहिए। अब बहुत हो गया है। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News