2011 वर्ल्ड कप तक धोनी को मुझ पर बहुत भरोसा था : युवराज

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 04:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : युवराज सिंह...एक ऐसा नाम जिसने भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी वह चमके। उन्होंने 10 जून, 2019 को अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था।  युवराज ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20आई मैच खेले और 2000 में भारत की अंडर-19 विश्व कप जीत, फिर उसी साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा भी रहे।

2007 में भारत की टी20 विश्व कप जीत में और 2011 विश्व कप के दौरान युवराज का योगदान हमेशा क्रिकेट प्रशंसकों की यादों में रहेगा। युवराज, जिन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह 2019 विश्व कप भी खेलना चाहते थे, लेकिन तब के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बता दिया था कि वो योजनाओं में शामिल नहीं हैं। 

इसके अलावा युवराज ने बताया कि 2011 वर्ल्ड कप तक धोनी को उन पर बहुत भरोसा था, लेकिन बाद में चीजें बदल गईं। युवराज सिंह और एमएस धोनी ने भारत के लिए कुछ यादगार साझेदारियां कीं। धोनी ने युवराज की अंशकालिक गेंदबाजी से भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया । धोनी के नेतृत्व में युवराज ने 2011 विश्व कप में 15 विकेट लिए थे। 2011 तक भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे युवराज को कैंसर से वापसी के बाद उसी प्रदर्शन को दोहराना मुश्किल हो गया। 

PunjabKesari

41 वर्षीय युवराज ने कहा, "2011 विश्व कप तक, एमएस को मुझ पर बहुत भरोसा था और वह मुझसे कहते थे कि 'तुम मेरे मुख्य खिलाड़ी हो'। लेकिन बीमारी से वापस आने के बाद खेल बदल गया और टीम में बहुत सारे बदलाव हुए। जहां तक 2015 विश्व कप का सवाल है, आप वास्तव में किसी चीज पर सटीक इशारा नहीं कर सकते। इसलिए यह एक बहुत ही व्यक्तिगत कॉल है।" युवराज ने कहा, "तो मैं समझ गया कि एक कप्तान के रूप में कभी-कभी आप हर चीज को सही नहीं ठहरा सकते क्योंकि दिन के अंत में आपको यह देखना होता है कि देश कैसा प्रदर्शन करता है।"

इसके अलावा उन्होंने 2017 में टीम में वापसी की तो तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने उनका समर्थन कैसे किया। युवराज 2019 विश्व कप में खेलना चाहते थे लेकिन उन्हें टीम की ओर से 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद बाहर कर दिया गया । युवराज ने कहा, "जब मैंने वापसी की तो विराट कोहली ने मेरा समर्थन किया। अगर उन्होंने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो मैं वापसी नहीं कर पाता। लेकिन तब वह धोनी ही थे जिन्होंने मुझे 2019 विश्व कप के बारे में सही तस्वीर दिखाई कि चयनकर्ता आपकी ओर नहीं देख रहे हैं। उसने मुझे असली तस्वीर दिखाई। उसने मुझे स्पष्टता दी। वह जितना कर सकता था उसने उतना किया।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News