Video: धोनी की मां ने मंदिर में की विशेष पूजा, बोली- माही विश्व कप जीतकर लाएगा पक्का
punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 10:07 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में 5 जून को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने जारी की हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मां ने विश्व कप जीतने के लिए रांची के प्राचीन मंदिर पर पूजा की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, हुआ ऐसा कि टीम के मैच से पहले सोशल मीडिया पर धोनी की मां का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि धोनी की मां देवकी देवी ने मंदिर में जाकर टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की है। धोनी की मां ने रांची स्थित प्राचीन दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए मंदिर में विशेष पूजा भी की।
धोनी की मां ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनका बेटा वर्ल्ड कप जीत कर ही आएगा। धोनी की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे और टीम की जीत के लिए मंदिर में पूजा अर्चना की है। वहीं, मंदिर के पुजारी ने बताया कि धोनी की मां मंदिर आई थीं और उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के लिए कामना की।