धोनी सिर्फ 30 लाख कमाना चाहते थे, वसीम जाफर ने सुनाई एक अनसुनी कहानी

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 03:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी निश्चित रूप से टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और उनके नेतृत्व में मेन इन ब्लू ने कई प्रशंसाएं अर्जित कीं। सिर्फ एक कप्तान के रूप में ही नहीं, वह एक शानदार क्रिकेटर भी थे और 41 साल की उम्र में भी उनका विकेटकीपिंग कौशल शीर्ष पर है, जैसा कि इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया संस्करण में देखा गया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान 7 जुलाई, 2023 को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं और उनके प्रशंसक, दोस्त और अनुयायी दिग्गज के लिए अपना प्यार बरसा रहे हैं। तमाम शुभकामनाओं के बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने वर्ष 2005 से धोनी के बारे में एक अनसुनी कहानी का खुलासा किया, जब उस समय धोनी ने जाफर की पत्नी से कहा था कि वह 30 लाख रुपए कमाना चाहते हैं और अपना शेष जीवन शांति से अपने घर रांची में जीना चाहते हैं। 

PunjabKesari

जाफर की पत्नी से धोनी खूब बातें करते थे

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जाफर ने कहा, “मुझे याद है कि मैंने वर्ष 2005 में अपनी वापसी की थी, और धोनी टीम में नए थे क्योंकि उन्होंने 2004 के अंत (दिसंबर 2004) में वनडे क्रिकेट खेलकर अपनी शुरुआत की थी। मैं तब टेस्ट क्रिकेट खेलता था। हम पीछे बैठते थे। मैं, मेरी पत्नी, दिनेश कार्तिक, उनकी पत्नी, धोनी और आरपी सिंह, हम सभी पिछली कुछ सीटों पर बैठते थे। धोनी मेरी पत्नी से काफी बातें करते थे क्योंकि हम साथ बैठते थे और हम सब खूब बातें करते थे।''

PunjabKesari

कमाना चाहते थे 30 लाख

एमएस धोनी की बायोपिक हिट रही और पूरी दुनिया 42 वर्षीय धोनी की पृष्ठभूमि की कहानी जानती है। धोनी रेलवे में नौकरी करते थे और काम और प्रैक्टिस के बीच तालमेल बिठाते थे। लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्होंने पूरी तरह से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। एक बार जब उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम में मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। वर्ष 2005 में धोनी के उद्देश्य और लक्ष्य क्या थे, इसके बारे में और विस्तार से बताते हुए जाफर ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि वह रेलवे में काम करता था, और उसे प्रैक्टिस करने के लिए बहुत सफर करना पड़ता था। तमाम संघर्ष के बाद भी कई बार ऐसा भी हुआ जब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। मुझे लगता है कि उसने वह नौकरी छोड़ दी, या कुछ और बात थी, और वह कहता था कि वह 30 लाख कमाना चाहता है ताकि वह अपना बाकी जीवन रांची में शांति से बिता सके और वह रांची भी नहीं छोड़ना चाहता।'' 

PunjabKesari

जमीन से जुड़े हुए हैं धोनी

जाफर ने आगे कहा, ''उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह रांची कभी नहीं छोड़ेंगे। वह उस समय अंतर्राष्ट्रीय सेटअप में बहुत नए थे, इसलिए वह कहा करते थे, 'अगर मैं 30 लाख कमाता हूं, तो यह मेरे लिए शांति से रहने के लिए पर्याप्त होगा। वो टीम में नए थे तो इसलिए उन्हें लगता था कि 30 लाख रुपए उनके लिए बहुत होंगे। मुझे याद है उन्होंने मेरी वाइफ से कहा कि भाभी मुझे 30 लाख रुपए बनाने हैं। वह इसी तरह जमीन से जुड़े हुए थे और मुझे लगता है कि वह अब भी ऐसे ही जमीन से जुड़े हुए हैं। इतने समय बाद अपने करियर में इतना कुछ हासिल करने के बाद भी वह इंसान की विनम्रता है। उसके छोटे लक्ष्य और छोटे उद्देश्य हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News