निपाह वायरस के कारण निशानेबाजी प्रतियोगिता अब दिल्ली में

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली: केरल में फैले निपाह वायरस के कारण राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप को तिरूवनंतपरुम के बजाए दिल्ली में कराने का फैसला किया है। राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिये राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और ट्रायल्स 31 मई से 18 जून तक तिरूवनंतपुरम में कराये जाने थे। लेकिन अब इसका आयोजन राजधानी की डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जून के दूसरे हफ्ते में कराया जाएगा।           

सीनियर और जूनियर और युवा (पुरूष एंव महिला) के लिए राष्ट्रीय ट्रायल्स सात से 17 जून तक होंगे। एनआरएआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली अब इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और यह 10 जून के करीब शुरू होगी। ’’ उसने पहले बयान में कहा था, ‘‘केरल में निपाह वायरस के चलते 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप और चयन ट्रायल को स्थगित करने का फैसला किया है जिसका आयोजन पहले केरल के त्रिवेंद्रम में होना था। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News