ENG vs PAK : जैक क्राउले का दोहरा शतक, यह रिकॉर्ड बनाया, जोस बटलर की सेंचुरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 07:48 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ साउथेम्प्टन के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउले ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब छकाया। हालांकि पाकिस्तान टीम ने इंगलैंड का पहला विकेट 12 रन पर ही ले लिया था लेकिन इसके बाद जैक ने सिबले और कप्तान रूट के साथ मिलकर टीम को मजबूती दी। इस दौरान मध्यक्रम बल्लेबाज जो रूट का भी क्राउले को बाखूबी साथ मिला। जैक क्राउले ने इस दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। इंगलैंड का स्कोर 400 रन पार कर चुका है। इंगलैंड के लिए वह दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे युवा प्लेयर बन गए हैं। इसके अलावा भी उनके नाम पर कुछ रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। देखें-

इंग्लैंड के लिए 200 का स्कोर

ENG vs PAK 3rd Test, Jack Crowley, Jos Butler, England vs Pakistan 3rd Test, cricket news in hindi, Sports news
22 साल 60 दिन ली हट्टन 364 बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 1938
22 साल 103 दिन, डेविड गोवर 200* बनाम इंडिया, एजबेस्टन 1979
22 साल 201 दिन जैक क्राउली बनाम पाक, साउथेम्प्टन 2020
22 साल 352 दिन बी एड्रीच 219 बनाम साऊथ अफ्रीका, डरबन 1938/39

जैक क्राउले की कुल फस्र्ट क्लास सेंचुरी
168 केंट बनाम ग्लैमरगन, कैंटरबरी 2018
108 केंट बनाम वार्विकशायर, एजबेस्टन 2019
111 केंट बनाम नॉटिंघमशायर, टर्नब्रिज वेल्स 2019
205* इंगलैंड बनाम पाकिस्तान, साउथेम्प्टन 2020 (लंच तक नाबाद)

साउथेम्प्टन में टेस्ट में उच्चतम स्कोर

ENG vs PAK 3rd Test, Zak Crawley, Jos Butler, England vs Pakistan 3rd Test, cricket news in hindi, Sports news, Pakistan tour of England 2020
जैक क्राउले, 205* बनाम पाकिस्तान, 2020 (लंच तक नाबाद)
इयान बेल, 167 बनाम इंडिया, 2014
गैरी बैलेंस, 156 बनाम इंडिया, 2014बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंगलैंड अभी 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं। सीरीज का दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब पाकिस्तान को यह सीरीज बचाने के लिए यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। हालांकि क्राउले और बटलर की पारियों से ऐसा लग नहीं रहा कि पाकिस्तान का इस मैच में पलड़ा भारी होगा बशर्ते बाबर आजम दोहरा शतक नहीं लगा जाते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News