IND vs ENG : इंग्लैंड की टीम ने तीसरे मैच में बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 08:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का नतीजा दूसरे ही दिन आ गया। भारत ने गुलाबी गेंद से खेले गए इस मैच को दूसरे दिन 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 49 रन का लक्ष्य दिया जिसे भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस टेस्ट मैच के दौरान कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने। आईए आपको बताते हैं उन शर्मनाक रिकॉर्ड्स के बारे में - 

अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मैच का नतीजा सिर्फ 140.2 ओवर में आ गया जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का ओवर के हिसाब से दूसरा सबसे छोटा मैच है। इससे पहले 1935 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया जिसका नतीजा 112 ओवर में ही आ गया था। 

टेस्ट में भारत के खिलाफ दोनों पारियों टीमों द्वारा सबसे कम स्कोर 

193 इंग्लैंड (अहमदाबाद, 2021) *
212 अफगानिस्तान (बेंगलुरू, 2019)
230 इंग्लैंड (लीड्स 1986)
241 न्यूजीलैंड (ऑकलैंड 1968)

गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा मैच

656: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (1932)
672: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (1935)
788: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया AUS (1888)
792: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (1888)
796: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (1889)
815: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (1912)
842: इंग्लैंड बनाम भारत (2021)*

टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड द्वारा सबसे कम स्कोर

अहमदाबाद में 81 (2021)
द ओवल 101 (1976)
मुंबई में 102 (1981)
लीड्स में 102 (1986)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News