पाकिस्तान के 2022 के दौरे पर 2 अतिरिक्त टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा इंग्लैंड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 11:01 PM (IST)

लाहौर : इंग्लैंड अगले साल पाकिस्तान के दौरे पर 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के अलावा दो अतिरिक्त मैच खेलेगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। इंग्लैंड अगले साल सितंबर/अक्टूबर में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा।

आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के बाद टीम दोबारा पाकिस्तान लौटेगी और तीन टेस्ट खेलेगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। हैरिसन ने कहा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट में इंग्लैंड की टीमों, पुरुष और महिला टीमों, को उतारने की हमारी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करता है। टीमें अंतत: पाकिस्तान से उसकी सरजमीं पर भिड़ेंगी।

इंग्लैंड की पुरुष टीम को अक्टूबर में 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करना था जबकि महिला टीम को पहली बार यहां आना था। ईसीबी ने हालांकि खिलाडिय़ों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए दोनों श्रृंखलाओं को रद्द कर दिया जिस फैसले की काफी आलोचना हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News