डु प्लेसिस की आॅस्ट्रेलिया को वार्निंग- कोहली को मत छेड़ना, वरना महंगा पड़ जाएगा

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्लीः कप्तान विराट कोहली को जब गुस्सा आया तो उसका नतीजा विरोधी टीम के गेंदबाजों को ही भुगतना पड़ा। भारतीय टीम अब आॅस्ट्रेलियाई दाैरे पर है आैर 21 तारीख को पहला टी20 मैच खेलेगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या मैच के दाैरान दोनों टीमों के खिलाड़ी छींटाकशी करते हैं या फिर शांत रहते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने भी आॅस्ट्रेलिया टीम को वाॅर्निंग दे दी है कि वह कोहली को ना छेड़ें वरना महंगा पड़ा जाएगा।  

डु प्लेसिस ने कोहली को लेकर कहा कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो उलझना पसंद करते हैं और ऑस्ट्रेलिया को ऐसा ही नहीं होने देना है। उन्होंने कहा, ''अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उलझना चाहते हैं। हमें ऐसा लगता है कि जब हम विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हैं तो वह भी इस तरह के हैं जो उलझना पसंद करते हैं।''
faf du plessis image

प्लेसिस ने कहा, ''हर टीम में एक-दो खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनके बारे में हम एक टीम के तौर पर विचार करते हैं। हमने कोहली को दक्षिण अफ्रीका में कुछ भी नहीं बोला था लेकिन फिर भी वह स्कोर कर गए थे। हालांकि उन्होंने सिर्फ एक शतक बनाया था लेकिन हमें लगता है कि वह काफी था। हर टीम का अलग तरीका है। विराट के खिलाफ हम चुप रहना पसंद करेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News