महिला रिपोर्टर का 'चुम्मा' लेने वाला शख्स आया सामने, बताया क्यों किया ऐसा काम
punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 04:57 PM (IST)

बर्लिनः विश्व कप की कवरेज कर रही जर्मन टीवी की एक रिपोर्टर को पकड़कर चुंबन देने वाले रूसी फुटबाल प्रेमी ने माफी मांग ली है । जर्मनी के सार्वजनिक प्रसारक डाइचे वेले ने दिखाया कि एक वीडियो कॉल में उस व्यक्ति ने कोलंबियाई पत्रकार जूलियेथ गोंजालेज थेरान से कहा ,‘ मैं आपसे तहेदिल से माफी मांगता हूं ।’’
उसने कहा,‘‘ मैने लापरवाही से काम किया और मैने यह नहीं सोचा कि इससे आपको कितनी परेशानी हुई होगी ।’’ कोलंबयाई पत्रकार थेरान रूस के सरांस्क शहर में रिपोर्टिंग कर रही थी तभी अचानक एक व्यक्ति ने एक हाथ से उसकी कलाई और दूसरे से सीना पकड़कर गाल पर चुंबन दे दिया । उस व्यक्ति ने कहा कि उसने अपने दोस्त से शर्त लगाई थी कि वह किसी रिपोर्टर को गाल पर चुंबन दे सकता है या नहीं । उसने थेरान के लाइव कवरेज पर आने का इंतजार किया ।
गाैर हो कि रूस में चल रहे फीफा फुटबाॅल विश्व कप के दाैरान लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। महिला रिपोर्टर जूलिएथ गोंजालेज थेरन को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक शख्स ने जबरन किस किया और फिर वह वहां से तुरंत भाग गया।
महिला रिपोर्टर ने घटना के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'सम्मान ! हम इस तरह के खराब रवैये के हकदार नहीं हैं। हमारा काम भी अहम है और हम भी बराबरी से प्रफेशनल्स हैं। मैं फुटबॉल की खुशी को शेयर करती हूं लेकिन हमें प्यार और शोषण के बीच की हद को पहचानने की जरूरत है।'
रिपोर्टर ने आगे लिखा, 'मैं घटनास्थल पर ब्रॉडकास्ट के लिए करीब 2 घंटे तक रही और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। फिर हमने लाइव किया और फैन ने इसी का फायदा उठाया। जब मैंने बाद में ढूंढ़ा तो वह वहां से जा चुका था।' जूलीयथ कोलंबिया से हैं और बर्लिन में रहती हैं। वो ईएसपीएन के लिए फ्रीलान्स करती हैं।
यह कोई पहला माैका नहीं है जब किसी महिला रिपोर्टर के साथ लाइव कवरेज करते हुए ऐसा दुर्व्यवहार किया हो। इससे पहले ब्राजील की रिपोर्टर Bruna Dealtry को भी लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक शख्स ने किस कर लिया था। भारत में भी नए साल की पार्टियों के दौरान भीड़ अक्सर अपनी मर्यादाएं भूल जाती है।