फेरारी ने हटाया तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनी का नाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 05:47 PM (IST)

सिडनी : फार्मूला वन टीम फेरारी ने तंबाकू की बड़ी कंपनी ‘फिलिप मोरिस’ से जुड़ी कंपनी का नाम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम से हटा दिया है। इस खेल का संचालन करने वाली संस्था एफआईए ने आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले सत्र के शुरूआती रेस से पहले टीम का नाम जारी किया उसमें फिलिप मोरिस की सहयोगी कंपनी का नाम नहीं है।

एफआईए ने जो नाम जारी किया उसमें टीम का नाम ‘स्यूदेरिया फेरारी’ है जबकि पहले उसका नाम ‘स्यूदेरिया फेरारी मिशन विन्नो’ था। ‘मिशन विन्नो’ फिलिप मोरिस की सहयोगी कंपनी है। एफआईए सिगरेट और तंबाकू बनाने वाली कंपनियों के विज्ञापन और प्रायोजन का विरोध करता है। फेरारी की ओर से हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि ‘मिशन विन्नो’ का लोगो कार और चालक की हेलमेट पर होगा या नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News