फीडे कैंडीडेट शतरंज –अनीश गिरि नें करूआना को हराकर किया उलटफेर

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 02:48 PM (IST)

एकतुरिनबुर्ग ,रूस ( निकलेश जैन )  फीडे कैंडीडेट शतरंज चैंपियनशिप के 12 वे राउंड मे सभी चारों मैच के परिणाम आए और रोमांच अपने चरम पर पहुँच गया । नीदरलैंड के अनीश गिरि नें खिताब के सबसे प्रबल दावेदार यूएस के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया । इस जीत से अनीश अभी भी खिताब की दौड़ मे बने हुए है तो फबियानों के लिए अब लगभग खिताब के रास्ते बंद हो गए है । काले मोहरो से खेलते हुए अनीश नें सिसिलियन ओपेनिंग मे फबियानों के आक्रमण का बखूबी बचाव करते हुए 45 चालों मे शानदार जीत हासिल की । हालांकि इस जीत के बाद भी अनीश दूसरे स्थान पर बने हुए है क्यूंकी सबसे आगे चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची नें चीन के वांग हाउ को हाथी और घोड़े के शानदार एंडगेम मे मात देते हुए अपनी बढ़त को कायम रखा है । अन्य दो परिणाम मे फ्रांस के मकसीम लागरेव नें रूस के आलेक्सींकों किरिल को तो चीन के डिंग लीरेन नें रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को पराजित किया । 14 राउंड के टूर्नामेंट मे 12 राउंड के बाद नेपोम्नियाची 8 अंक ,अनीश 7.5 अंक , मकसीम 6.5 अंक , फबियानों 6 अंक , ग्रीसचुक और डिंग  5.5 अंक ,वांग 5 अंक  आलेक्सींकों 4 .5 अंक पर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News