फीडे शतरंज विश्व कप फ़ाइनल – डिंग लीरेन नें जीता दूसरा मुक़ाबला बनाई बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:14 PM (IST)

कांति मनसीस्क ,रूस ( निकलेश जैन ) विश्व कप के फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव के बीच हो रहे चार मुकाबलों में पहले मुक़ाबले के ड्रॉ होने के बाद चीन के डिंग लीरेन नें दूसरे मुक़ाबले में जोरदार जीत दर्ज करते हुए विश्व कप का ताज हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिये है ।

PunjabKesari

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए डिंग लीरेन नें इंग्लिश ओपनिंग में  शुरुआत से ही राजदाबोव पर दबाव बना दिया । खेल की 17वीं चाल से डिंग नें राजा की ओर अपने प्यादो से जोरदार आक्रमण शुरू कर दिया और जबाब में राजदाबोव सही बचाव करने में असमर्थ रहे और 40 चालों में मुक़ाबला हार गए ।

PunjabKesari

इसके साथ ही अब राजदाबोव अब 1.5-0.5 से पीछे हो गए है और अब उन्हे अगले मैच में सफ़ेद मोहरो से किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी वरना अगर आने वाले दोनों मैच ड्रॉ भी हुए तो डिंग का विश्व कप जीतना तय हो जाएगा । 

देखे डिंग की इस जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

तीसरे स्थान के लिए चल रहा कडा मुक़ाबला 

PunjabKesari

तीसरे स्थान के लिए हो रहे मुक़ाबले में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा और दो मुकाबलों के बाद स्कोर 1-1 है । 
चार क्लासिकल मुकाबलो के बाद अगर परिणाम नहीं निकला तब रैपिड और ब्लिट्ज टाईब्रेक से परिणाम निकाला जाएगा । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News