फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 – हरिकृष्णा नें वेसली सो को ड्रॉ पर रोका

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 09:20 AM (IST)

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री मे पूल डी में खेल रहे भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें विश्व के आठवे नंबर के खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार वेसली सो को अंक बांटने पर विवश कर दिया । हरिकृष्णा नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग के बर्लिन वेरिऐशन में वेसली सो के खिलाफ एक प्यादे की बढ़त बनाते हुए बेहद मजबूत स्थिति बना ली थी और ऐसे में वेसली सो बहुत मुश्किल से मैच को 49 चालों में बचाने में कामयाब हो सके ,पूल डी के दूसरे मुक़ाबले मे यूएसए के दोमिंगेज पेरेज नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव को हराकर पूल मे बढ़त बना ली है । वहीं पूल सी में कल हार का सामना करने वाले विदित गुजराती नें दूसरे राउंड में जर्मनी के विन्सेंट केमर से ड्रॉ खेला तो रूस के डेनियल डुबोव नें यूएसए के लेवोन अरोनियन से बाजी ड्रॉ खेली और इस तरह पूल मे एक जीत एक ड्रॉ के साथ अरोनियन सबसे आगे चल रहे है । पूल ए मे भी यूएसए का जलवा कायम है और हिकारु नाकामुरा नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को हराकर बढ़त बना ली है तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और फ्रांस के एटीने बकरोट के बीच बाजी ड्रॉ रही । पूल बी मे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें रूस के व्लादिमीर फेडोसीव को पराजित किया तो पोलैंड के  राडोस्लाव वोइटसजेक नें रूस के ओपरिन गृगोय से बाजी ड्रॉ खेलकर पूल मे बढ़त बना ली है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News