फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड 25 जुलाई से शुरू होगा

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 08:39 PM (IST)

चेन्नई : फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड 25 जुलाई से 30 अगस्त तक खेला जायेगा जिसमें शीर्ष खिलाड़ी जैसे दुनिया के तीसरे नंबर के डिंग लिरेन और शीर्ष भारतीय विश्वनाथन आनंद भी हिस्सा लेंगे। पहली बार आयोजित हो रहे ऑनलाइन ओलंपियाड में 163 देशों की टीमें शिरकत करेंगी। रूस शीर्ष रैंकिंग की टीम है जिसके बाद चीन, अमेरिका, अर्मेनिया और यूक्रेन होंगी।

विदित संतोष गुजराती की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सातवीं वरीयता मिली है। भारत को रूस, चीन, अमेरिका, यूक्रेन और अन्य के साथ शीर्ष डिवीजन में रखा गया है। शीर्ष डिवीजन से आठ टीमें दूसरे चरण के लिये क्वालीफाई करेंगी और अन्य डिवीजन के देशों से भिड़ेंगी।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। चीन ने 2018 शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्गों में जीत हासिल की थी और उसने मई में ऑनलाइन नेशन्स कप को भी अपने नाम किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News