विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप - ली टिंगजे नें बनाई बढ़त ,3.5-2.5 से हुई आगे

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 08:24 PM (IST)

शंघाई , चीन ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का आज आधा पड़ाव पूरा हॉप गया है और छह मैच के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून अपनी चैलेंजर चीन की ही ली टिंगजे से 3.5-2.5 से पीछे चल रही है । पहले चार मुक़ाबले ड्रॉ होने के बाद पांचवें मुक़ाबले में ली टिंगजे नें पांचवें मैच में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में 65 चाल चले मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में पहली बार बढ़त हासिल कर ली ,दोनों के बीच छठा मुक़ाबला बराबर रहा और फिलहाल टिंगजे 3.5-2.5 से आगे चल रही है ।

यह मैच दो चीनी शहरों में आयोजित किया जा रहा है ,मैच का पहला हाफ शंघाई में पूरा हो गया जहां से जू आती है और अब अगले छह मैच चोंगकिंग में होंगे जहां से टिंगजे आती है । मैच में क्लासिकल शतरंज के कुल 12 मुक़ाबले होने है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News