विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 9 : बराबरी पर छूटी बाजी नेपोमनिशी की बढ़त कायम
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 08:46 PM (IST)
अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 अब धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर आती जा रही है और फिलहाल पडला 5-4 से रूस के यान नेपोमनिशी की तरफ झुका हुआ नजर आ रहा है हालांकि चीन के डिंग लीरेन को एक जीत अभी भी बराबरी पर लाकर खड़ा कर सकती है । नौवे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपोमनिशी नें सफ़ेदमोहरो से राय लोपेज मे डिंग पर दबाव बनाने की कोशिश की पर स्थिति कभी भी डिंग के नियंत्रण से बाहर नहीं गयी, अंत के खेल मे नेपोमनिशी नें घोड़े और दो प्यादे के खेल मे दबाव बनाने की कोशिश की पर खेल 82 चालों के बाद बेनतीजा समाप्त हुआ । अब एक दिन के विश्राम के बाद अगले दो राउंड खेले जाएँगे ।