FIFA World Cup Final: मेस्सी ने अर्जेंटीना को बनाया चैंपियन, पेनल्टीस शूटआउट में फ्रांस को दी मात

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 11:47 PM (IST)

लुसैल:  लियोनेल मेस्सी के सपने और काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक के बीच झूलते विश्व कप फाइनल में आखिरकार मेस्सी अपने कैरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4 . 2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई, जिससे वह 2014 में चूक गए थे। डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।

मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा । अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2 . 0 की बढत बना ली थी, लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खिंच दिया।

अतिरिक्त समय में मेस्सी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एमबाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींच दिया। शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए।

ऐसा रहा पेनल्टी शूटआऊट


पहली किक : फ्रांस के केलियन एम्बापे ने शुरूआत की ओर स्कोर 0-1 कर दिया। अर्जेंटीना की ओर से लियोनेल मेसी ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी  पर ला खड़ा किया। 

दूसरी किक : फ्रांस के किंग्सले कॉमन पेनल्टी मिस कर गए। स्कोर (1-1) पर आया। अर्जेंटीना के पाउले दबाला ने गोल कर अर्जेंटीना को 2-1 की लीड दिलवाई। 

तीसरी किक : फ्रांस की ओर से ऑरेलियन तचौमेनी पेनल्टी मिस कर गए। अर्जेंटीना की ओर से लियांड्रो पेरेडेस ने गोल कर अर्जेंटीना को 3-0 की बढ़त दिला दी।

चौथी किक : फ्रांस के रांडल कोला म्युआनी ने गोल कर स्कोर (3-2) कर दिया। जवाब में अर्जेंटीना ने गोंजालो मोंटियल के गोल से विश्व कप जीत लिया। स्कोर (4-2)

 

दोनों टीमों का स्टार्टिंग लाइनअप

फ्रांस : (4-1-2-3) ह्युगो लॅारिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कौंडे, राफेल वराने, डायोट उपमाकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, कीलियन एम्बाप्पे।

अर्जेंटीना : (4-4-2) एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडेज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजल डी मारिया, लियोनल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज।


ऐसा रहा अर्जेंटीना का सफर


हार : विश्व कप के ओपनिंग मुकाबले में लो रैंकिंग टीम सऊदी अरब से करारी हार मिली। टीम 1-2 से हारी।
जीत : अर्जेंटीना संभला और दूसरे मुकाबले में मैक्सिको को 2-0 से हरा दिया। 
जीत : तीसरे मुकाबले में पोलैंड को 2-0 से हराया।
जीत : राऊंड 16 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया।
जीत : नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला शूटआऊट में गया जहां उनकी टीम 4-3 से जीती। 
जीत : सेमीफाइनल पिछली बार फीफा फाइनल खेलने वाली क्रोएशिया से हुआ, 3-0 से हारे।


अब तक के विश्व चैम्पियन


1930 उरुग्वे
1934 इटली
1938 जर्मनी
1950 उरुग्वे
1954 इटली
1958 ब्राजील
1962 ब्राजील
1966 इंगलैंड
1970 ब्राजील
1974 जर्मनी
1978 अर्जेंटीना
1982 इटली
1986 अर्जेंटीना
1990 जर्मनी
1994 ब्राजील
1998 फ्रांस
2002 ब्राजील
2006 इटली
2010 स्पेन
2014 जर्मनी
2018 फ्रांस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News