फीफा की चेतावनी- खूबसूरत हसीनाओं पर फोकस ना करें ब्रॉडकास्टर

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 08:54 PM (IST)

माॅस्कोः रूस में फीफा विश्व कप में जहां एक तरफ कमजोर टीमों के खिलाड़ियों ने सबकों चाैंका दिया वही स्टेडियम में माैजूद कुछ हसीन लड़कियों ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर बनाए रखा। मैच के दाैरान कैमरामैन सेक्सी दिख रहीं लड़कियों आैर महिलाओं पर फोकस करना नहीं चूक रहे लेकिन उनकी इस हरकत पर फीफा ने नाराजगी जाहिर की है।  
PunjabKesari

फीफा ने महिलाओं पर कैमरा ज्यादा फोकस करने को लेकर ब्रॉडकास्टर को चेतावनी दी है। फीफा ने कहा कि मैच के दौरान अधिकतर कैमरापर्सन हॉट महिला फैंस पर ज्यादा फोकस करते हैं। ऐसी फैंस के ज्यादा फोटो लेते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। 
PunjabKesari

फीफा के अनुसार, यह लैंगिक भेदभाव के तहत आता है। भेदभाव के खिलाफ काम करने वाले ग्रुप फेयर नेटवर्क ने माना कि रूस में लैंगिक भेदभाव बड़ी समस्या है। उसने कई मैचों में ऐसा देखा है। ऐसे लगभग 30 मामले हमारे सामने आए हैं।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News