जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान पर लगा 8 साल का प्रतिबंध
punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 05:18 PM (IST)
दुबई : जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी आचार संहिता के पांच आरोपों के उल्लंघन के आरोप में आठ साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। स्ट्रीक को जिम्ब्बावे का महान तेज गेंदबाज माना जाता है।
स्ट्रीक 2017 और 2018 के दौरान कोच के रूप में अपने खेलने के बाद के दिनों तथा 2016 से 2018 तक जिम्ब्बावे के साथ अपने अंतररष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान जांच के दायरे में थे। इस समय वह कई टी-20 लीग आईपीएल, बीपीएल तथा अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के साथ जुड़े रहे थे।