फ्रेंच ओपन : जूनियर प्लेयर ने साधा सेरेना पर निशाना, बोले- यह क्या मजाक है...

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 05:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन में रविवार को संवाददाता सम्मेलन को लेकर हुए विवाद के बाद ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम ने पूर्व नंबर एक अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर निशाना साधते हुए उनके व्यक्तित्व पर सवाल खड़ा किया है। विवाद उस समय खड़ा हुआ जब रविवार को थिएम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे तभी आयोजकों ने उनसे सम्मेलन जल्द खत्म करने के लिए कहा क्योंकि इसके बाद सेरेना मीडिया को संबोधित करने वाली थीं।

 

उल्लेखनीय है कि 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता रही सेरेना को तीसरे दौर में सोफिया कोनिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मामले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए थिएम ने कहा, ‘यह एक शिष्टाचार है कि अगर कोई जूनियर खिलाड़ी भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहा है तो सभी खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ता है। यह खराब व्यक्तित्व को दर्शाता है। मुझे 100 फीसदी भरोसा है कि फेडरर और नडाल कभी इस तरह की हरकत नहीं करेंगे।'      

 

उन्हें छोटे कमरे में संवाददाता सम्मेलन खत्म करने के लिए कहने पर उन्होंने मीडिया अधिकारियों से कहा, ‘क्या यह मज़ाक है। मैं सिर्फ इसलिए यह कमरा खाली करुं क्योंकि वह यहां आ रही हैं। यह क्या है, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं, मैं जो चाहता हूं मैं वो करुंगा।' स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने थिएम का समर्थन करते हुए उन्हें सुपरस्टार बताया है।

 

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो अभी टूर्नामेंट है उसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए। यहां कोई गलतफहमी हुई है या शायद उन्होंने सेरेना को लॉकर रुम में रखा हो और प्रेेस सेंटर में इंतजार नहीं कराया हो। मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ है लेकिन मैं थिएम का गुस्सा समझ सकता हूं।' हालांकि मीडिया रिपोटर् के अनुसार सेरेना ने कहा, ‘मुझे किसी भी कमरे में भेज दो, चाहे छोटा ही सही लेकिन अभी भेजो।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News