सौरव गांगुली को अब गुरुवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 06:16 PM (IST)

कोलकाता : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को उनकी इच्छा के अनुसार बुधवार को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई और अब उन्हें गुरुवार को छुट्टी दी जाएगी। वुडलैंड्स हॉस्पिटल ने इसकी जानकारी दी।

गांगुली को गत शनिवार को अपने निवास पर जिम करने के दौरान सीने में दर्द उठा था। चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनी में तीन ब्लॉकेज पाए गए। गांगुली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा, ‘गांगुली एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते थे और उनकी निजी इच्छा के कारण अब उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।'

वुडलैंड्स हॉस्पिटल की सीईओ डॉ रुपाली बासु ने बताया कि गांगुली फिट हैं और वह एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं। गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर के बीच उनके सैकड़ों प्रशंसक दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर के बाहर जमा हुए। इससे पहले मंगलवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी ने गांगुली की अस्पताल पहुंचकर जांच की और बताया कि उनका दिल स्वस्थ हैं और उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News