जार्जियाई टेनिस स्टार निकोलोज़ पर पूर्व पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 10:33 AM (IST)

तबलिसी: विश्व में 27वीं रैंकिंग के जार्जियाई टेनिस स्टार निकोलोज बाशिलाशविली पर अपनी पूर्व पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। जार्जिया की राजधानी तबलिसी की एक अदालत ने बाशिलाशविली पर नाबालिग की उपस्थिति में मारपीट करने का आरोप लगाया है। 

इस टेनिस खिलाड़ी को बाद में 30,000 डालर के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। अगर इस टेनिस स्टार को दोषी पाया जाता है तो उसे तीन साल जेल में काटने पड़ सकते हैं। बाशिलाशविली ने हालांकि आरोपों का खंडन किया है। बाशिलाशविली पिछले साल मई में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैकिंग पर पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News