गोल्फर अदिति अशोक LPGA में इतिहास रचने के करीब

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 02:54 PM (IST)

क्लिफ्टन : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाउंडर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरा स्थान हासिल करके एलपीजीए टूर में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। पहले दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेलने वाली अदिति ने दूसरे दौर में चार अंडर 67 का स्कोर बनाया। अब उनका कुल स्कोर सात अंडर 137 और वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की सारा केम्प (65) और कोरिया की जिन यंग को (68) से केवल एक शॉट पीछे है। 

अदिति पिछले सात वर्षों से महिला गोल्फ के सबसे महत्वपूर्ण टूर एलपीजीए में खेल रही है लेकिन उन्होंने अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है। भारत की इस स्टार गोल्फर ने दूसरे दौर में छह बर्डी बनाई लेकिन इस बीच उन्होंने दो बोगी भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News