निहाल सरीन ने जीता चेसबेस इंडिया सुपर जूनियर शतरंज कप

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 03:18 PM (IST)

PunjabKesari

मुंबई ( निकलेश जैन ) पाँच दिवसीय चेसबेस इंडिया सुपर जूनियर कप शतरंज प्रतियोगिता का समापन ग्रांड मास्टर निहाल सरीन के विजेता बनने के साथ ही हो गया है । फाइनल मुक़ाबले मे निहाल नें ग्रांडमास्टर अर्जुन इरिगाइसी को 4.5-1.5 के अंतर से एकतरफा अंदाज मे पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया ।

PunjabKesari

निहाल सरीन ने इस दौरान हर बार अंत के कुछ सेंकड़ मे बेहद ही शानदार चाले चलते हुए मैच को हर बार अपने पक्ष मे झुकाया दोनों के बीच सबसे पहले चार मुक़ाबले 5+1 मिनट के फॉर्मेट मे खेले गए जिसमें निहाल नें 2 जीत और 2 ड्रॉ से 3-1 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली । इसके बाद 3+1 मिनट के पहले दो मुकाबलों मे ही निहाल नें एक जीत और एक ड्रॉ से जीत के लिए जरूरी 4.5 अंक बनाते हुए फाइनल जीत लिया ।

PunjabKesari

तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे अभिमन्यु पौराणिक नें रौनक साधवानी को 3.5-2.5 के अंतर से पराजित किया । 
इसके पहले हुए सेमी फाइनल मे निहाल नें अभिमन्यु को 3.5-2.5 से तो अर्जुन नें रौनक को 3.5-1.5 से पराजित करते हुए फाइनल मे जगह बनाई थी ।

भारतीय ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम की सदस्य वन्तिका अग्रवाल को ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा के खिलाफ शानदार जीत और अच्छे प्रदर्शन की वजह से प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी का पूरुष्कार चुना गया 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News