15 मई को पर्पल जर्सी में नजर आएगी GT, घरेलू मैदान में टीम देगी ये खास संदेश

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 01:52 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी कैंसर के खिलाफ जंग का समर्थन करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 मई को अपने घरेलू मैदान पर होने वाले मैच में बैंगनी (पर्पल) रंग की पोशाक पहनेंगे। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। 

यह आईपीएल में घरेलू मैदान पर उसका आखिरी मैच होगा। इस पहल का उद्देश्य कैंसर जैसी बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है। भारत और विश्व में कैंसर के कारण प्रतिवर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है। 

PunjabKesari

यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंगनी रंग कैंसर के सभी प्रकारों का प्रतीक है तथा यह इस खतरनाक बीमारी से प्रभावित लोगों की याद दिलाता है। विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात टाइटंस का उद्देश्य बैंगनी रंग की पोशाक पहनकर लोगों में इस बीमारी के जल्दी पहचान करने को लेकर जागरूकता पैदा करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News