विजय हजारे ट्राॅफी : गुजरात ने बिहार को हराया, जम्मू-कश्मीर और बंगाल भी जीते
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 06:26 PM (IST)
 
            
            जयपुर : गुजरात ने विजय हजारे ट्राॅफी ग्रुप सी मैच में गुरुवार को यहां बिहार के खिलाफ सात विकेट से प्रभावी जीत दर्ज की। बिहार को 42.2 ओवर में 126 रन पर समेटने के बाद गुजरात ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। गुजरात की ओर से रुश कलारिया, चिंतन गाजा, अक्षर पटेल और तेजस पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में गुजरात ने सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (40), ध्रुव रावल (25) और अक्षर (नाबाद 27) की पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बनाकर जीत दर्ज की।
एक अन्य मैच में परवेज रसूल के नाबाद 118 रन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने रेलवे को चार विकेट से हराया। रसूल ने 112 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के मारे। रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 285 रन बनाए जिसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 49 . 1 ओवर में छह विकेट पर 287 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिन के तीसरे मैच में बंगाल ने अभिषेक कुमार रमन की 108 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी से राजस्थान को पांच विकेट से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 265 रन बनाए जिसके जवाब में बंगाल ने 49 ओवर में पांच विकेट पर 266 रन बनाकर जीत दर्ज की।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            