GT vs DC : डेविड वॉर्नर खा गए धोखा, हार के बाद बोले- गेंद स्विंग हो रही थी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 11:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क :  गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद शमी और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन (62 नाबाद) के अर्द्धशतक और डेविड मिलर (31 नाबाद) की आतिशी पारी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 6 विकेट की आसान जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा, जिसे गुजरात ने 11 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर सात चौकों के साथ 37 रन बनाये, जबकि अक्षर ने 22 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 36 रन का योगदान दिया। वहीं हार का सामना करने के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बयान देते हुए साफ किया कि उनके बल्लेबाज शुरूआती ओवरों में धोखा खा गए क्योंकि गेंद काफी स्विंग हो रही थी।

वॉर्नर ने बयान देते हुए कहा, ''शुरुआत में गेंद काफी स्विंग हो रही थी। मुझे इसका अंदाजा बिल्कुल नहीं था। पावरप्ले में विकेट गंवाने से दबाव बनता है। विपक्षी टीम ने यह दिखाया कि किस तरह से परिस्थितियों के प्रति अनुकुलित हुआ जाता है। इससे हमें काफी सीख मिली है। हम इस मैदान पर 6 और मैच खेलने वाले हैं। हमारे गेंदबाजों ने ठीक-ठाक गेंदबादी की। हम इस मैच में बने हुए थे लेकिन सुदर्शन ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। 

उन्होंने आगे कहा, '' डेविड मिलर जो करता है वह करता है। ओस के साथ भी अगर आप 180-190 का स्कोर नहीं बनाते हैं तो यह चुनौतीपूर्ण होगा।'' वहीं अक्षर पटेल को गेंदबाजी ना देने के सवाल पर कहा, '''विकेट की वजह से उसे गेंदबाजी नहीं दी।''

बता दें कि शमी और राशिद ने तीन-तीन विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी को चमकने नहीं दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये, जिसके बाद सुदर्शन ने टीम को संबल दिया। सुदर्शन ने अपनी धैर्यवान पारी में 48 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों सहित 62 रन बनाये, जबकि मिलर ने 16 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर गुजरात की जीत पर मुहर लगायी। शादाब


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News