हफीज ने की रिजवान की तारीफ, भड़क उठे सरफराज, कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 04:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान नाबाद शतक जड़ते हुए 104 रन की पारी खेली। रिजवान की इस पारी के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की और उन्हें पाकिस्तान का नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज बताया। हफीज ने भी रिजवान की पारी देख सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उनकी तारीफ की। लेकिन उनके साथी खिलाड़ी और विकेटकीपर सरफरजा अहमद को यह अच्छा नहीं लगा।

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज हफीज ने ट्वीट कर लिखा कि बधाई हो,रिजवान, तुम स्टार हो। अजीब लगता है कि तुम्हें खुद को साबित करने में इतना समय लग गया। तुम पाकिस्तान के नंबर वन विकेटकपीर बल्लेबाज हो। मैं सिर्फ पूछ रहा हूं। इसके जवाब में सरफराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाफिज भाई, जिन्होंने भी पाकिस्तान के लिए खेला है वह नंबर वन ही हैं। चाहे वह इम्तियाज अहमद, वसीम बारी, तसलीम आरिफ से लेकर सलीम युसूफ और कामरान अकमल से लेकर रिजवान तक। सभी पाकिस्तान के लिए नंबरवन विकेटकीपर बल्लेबाज रहें हैं और उन्हें बराबर सम्मान मिला है। 

सरफराज ने इसके बाद लिखा कि हम सभी रिजवान का समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि वह आगे भी देश के लिए शानदार प्रदर्शन करे। आगे जिसे भी मौका मिलेगा वह भी पाकिस्तान के लिए नंबवर वन विकेटकीपर बल्लेबाज होगा। हम कुछ और उम्मीद नहीं करते लेकिन हम सकारात्मकता चाहते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मैच खेल चुके हैं। 

सरफराज के इस ट्वीट के बाद मोहम्मद हफीज ने एक बार फिर ट्वीट किया। इस बार हफीज ने सरफराज को संकीर्ण मानसिकता वाला बताया। इन दोनों खिलाड़ियों की आपसी लड़ाई के कारण सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के फैंस काफी निराश हैं और वह लिख रहें है कि उन्हें पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों से इस तरह की उम्मीद नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News