हफीज ने की रिजवान की तारीफ, भड़क उठे सरफराज, कही यह बात
punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 04:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान नाबाद शतक जड़ते हुए 104 रन की पारी खेली। रिजवान की इस पारी के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की और उन्हें पाकिस्तान का नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज बताया। हफीज ने भी रिजवान की पारी देख सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उनकी तारीफ की। लेकिन उनके साथी खिलाड़ी और विकेटकीपर सरफरजा अहमद को यह अच्छा नहीं लगा।
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज हफीज ने ट्वीट कर लिखा कि बधाई हो,रिजवान, तुम स्टार हो। अजीब लगता है कि तुम्हें खुद को साबित करने में इतना समय लग गया। तुम पाकिस्तान के नंबर वन विकेटकपीर बल्लेबाज हो। मैं सिर्फ पूछ रहा हूं। इसके जवाब में सरफराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाफिज भाई, जिन्होंने भी पाकिस्तान के लिए खेला है वह नंबर वन ही हैं। चाहे वह इम्तियाज अहमद, वसीम बारी, तसलीम आरिफ से लेकर सलीम युसूफ और कामरान अकमल से लेकर रिजवान तक। सभी पाकिस्तान के लिए नंबरवन विकेटकीपर बल्लेबाज रहें हैं और उन्हें बराबर सम्मान मिला है।
Hafeez bhai Sb, whoever has played for Pakistan from Imtiaz Ahmed, Wasim Bari, Tasleem Arif to Saleem Yousuf and from Moin Khan, Rashid Latif to Kamran Akmal and even Rizwan right now has always been number ONE for the country and have been respected accordingly. https://t.co/dF7BScOurl
— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) February 12, 2021
सरफराज ने इसके बाद लिखा कि हम सभी रिजवान का समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि वह आगे भी देश के लिए शानदार प्रदर्शन करे। आगे जिसे भी मौका मिलेगा वह भी पाकिस्तान के लिए नंबवर वन विकेटकीपर बल्लेबाज होगा। हम कुछ और उम्मीद नहीं करते लेकिन हम सकारात्मकता चाहते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मैच खेल चुके हैं।
Shallow minded approach EXPOSED!
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) February 13, 2021
सरफराज के इस ट्वीट के बाद मोहम्मद हफीज ने एक बार फिर ट्वीट किया। इस बार हफीज ने सरफराज को संकीर्ण मानसिकता वाला बताया। इन दोनों खिलाड़ियों की आपसी लड़ाई के कारण सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के फैंस काफी निराश हैं और वह लिख रहें है कि उन्हें पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों से इस तरह की उम्मीद नहीं है।