अंडर-19 विश्व कप : हरनूर सिंह का शतक, भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 12:35 PM (IST)

प्रोविडेन्स (गयाना) : सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह के नाबाद 100 रन की मदद से भारत ने अंडर-19 विश्व कप से पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद कप्तान कूपर कोनोली के 117 रन की मदद से 49.2 ओवर में 268 रन बनाए। कोनोली ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। हरनूर सिंह ने 16 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। उन्हें शेख राशिद का अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 72 रन की पारी खेली। ये दोनों खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और तब कप्तान यश दुल (नाबाद 50) ने टीम को 15 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया। टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू होगा जिसमें भारत का पहला मुकाबला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। 

अन्य मैचों में बांग्लादेश, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी प्रभावशाली जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्वति से 155 रन से हराया। इंग्लैंड ने एक अन्य मैच में यूएई पर दो विकेट से जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने कनाडा को 8 विकेट से शिकस्त दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News