BCCI की वार्षिक अनुबंध लिस्ट में धोनी का नाम ना देखकर हरभजन ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 09:28 PM (IST)

नई दिल्ली : आफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर भी लें तब भी उनके फिर से भारत के लिए खेलने की संभावना नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हरभजन ने पूर्व भारतीय कप्तान के बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए जाने की खबर पर यह प्रतिक्रिया दी।

पिछले सत्र में धोनी अनुबंधित सूची की ए कैटेगरी में थे। यह पूछने पर कि क्या धोनी विश्व टी20 में खेलेंगे क्योंकि उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस पर हरभजन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह (धोनी) फिर भारत के लिये खेलेंगे क्योंकि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह (2019) विश्व कप तक ही खेलेंगे। वह आईपीएल की तैयारी कर रहा होगा।'

हरभजन से जब पूछा गया कि धोनी के पास आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की विश्व टी20 टीम में जगह बनाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो भी वह भारत के लिये खेल पायेगा।' उन्होंने कहा, ‘अगर ऋषभ पंत आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करता है तो? क्या आप पंत को अंतिम एकादश से हटा दोगे।'

गौर हो कि धोनी ने टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। दो दिन चले इस मुकाबले में भारत को हार मिली थी जिसके बाद से ही धोनी इस खेल से दूर हैं। कई बार उनसे भारतीय टीम में वापसी के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने हर बार खुद को अनउपलब्ध बताया और कहा कि इस बारे में जनवरी 2020 से पहले उन्हें कुछ न पूछा जाए। शायद वह भी नहीं चाहते थे कि बीसीसीआई के सलाना कॉट्रैक्ट बढ़ाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News