हार्दिक पांड्या के तरक्श से फिर निकला हैलीकॉप्टर शॉट, 312 की स्ट्राइक रेट से खींचे रन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 11:30 PM (IST)

जालन्धर : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने धीमी शुरुआत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया। मुंबई को मजबूत स्कोर तक लाने का श्रेय आंद्रे रसैल और हार्दिक पांड्या को गया जिन्होंने अंतिम 3 ओवरों में 45 रन जोड़ दिए। आईपीएल में बड़ी हिट लगाने के लिए मशहूर हार्दिक ने इस बार अपने तरक्श से महेंद्र सिंह धोनी वाला हेलीकॉप्टर शॉट भी निकाला। आखिरी ओवर में मुंबई जब सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी तब हार्दिक ने चेन्नई के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की गेंद पर यह शॉट मारा। 

पावरप्ले में वैसे भी हार्दिक बेहद खतरनाक बल्लेबाज हो जाते हैं। उन्होंने 25 रनों की अपनी छोटी सी पारी के दौरान सिर्फ 8 गेंदें खेलीं। बड़ी बात यह रही कि उन्होंने 1 चौका तो तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 312 तक चली गई।

आईपीएल में हार्दिक पांड्या द्वारा सबसे तेज 20+ स्कोर
25 * (8) बनाम सीएसके (मुंबई) (SR 312.50)
29 * (11) बनाम केकेआर (मुंबई) 2017 (SR 263.64)
21 * (8) बनाम सीएसके (पुणे) 2015 (SR 262.50)

पहले देखें पांड्या का हेलीकॉप्टर शॉट-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News