कमरे से बाहर नहीं निकल रहे हार्दिक पांड्या, पतंग भी नहीं उड़ाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः किसी ने सच ही कहा है कि शाैहरत में जो मिलता है उस संभालकर रखने वाला ही बाजीगर होता है। अगर शाैहरत मिलने के बाद अगर किसी को अहंकार जाता है तो वह अर्श से फर्श तक गिर जाता है। ऐसा ही कुछ आलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ हुआ जो क्रिकेटर बन दुनियाभर में पहचान बनाने में कामयाब तो हुए पर अपनी बेबाक बातों के कारण अब वह लोगों के गुस्से का शिकार भी हो रहे हैं। कारण है- काॅफी विद करण शो में महिलाओं पर टिप्पणी। पांड्या खुद को इतना बदनाम महसूस कर रहे हैं कि वह घर के बाहर भी निकलने में हिचकिचा रहे हैं। यहां तक कि वह पतंग उड़ाने के लिए छत तक भी नही जा रहे। इस बात का खुलासा उनके पिता ने किया। 

पिता ने बताया कि हार्दिक बहुत निराश हैं और उन्होंने अपने आप को घर में कैद कर लिया है। हार्दिक के पिता हिंमाशु पांड्या ने कहा, 'मेरा बेटा निलंबन से बहुत निराश हैं। टीवी शो पर दिए बयानों का उसे मलाल है। उसने विश्वास दिलाया है कि कभी ऐसी गलती नहीं दोहराएगा। हमने भी तय किया है कि उससे इस विषय पर बातचीत नहीं करेंगे।'
hardik pandya and karan image

हिंमाशु ने बताया, 'जब से हार्दिक ऑस्ट्रेलिया से लौटा है तब से घर से बाहर नहीं निकला। वह किसी के फोन कॉल नहीं ले रहा। उसे पतंग उड़ाने का शौक है, लेकिन इस बार निराशा के चलते उसने संक्रांति पर पतंग भी नहीं उड़ाई। वह बहुत निराश है। क्रुणाल पांड्या ने इस बारे में हार्दिक से किसी प्रकार की बातचीत नहीं की। हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार है।'

पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ बीसीसाआई ने जांच शुरू कर दी और बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने फोन पर उनसे बात भी की है. दोने ही खिलाड़ी अभी निलंबित है और इनका भविष्य डांवाडोल दिखाई दे रहा है। पांड्या और केएल राहुल ने करण जाैहर के शो में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News