IND vs IRE : न्यूयॉर्क में चला हार्दिक पांड्या का जादू, 3 विकेट निकाले, बोले- भगवान दयालु रहे हैं
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:29 PM (IST)
खेल डैस्क : न्यूयॉर्क के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के तहत आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने कोटे के चार ओवर फेंके और तीन विकेट निकालने में सफल रहे। मैच में भारतीय तेज गेंदबाज छाए रहे। अर्शदीप और बुमराह को मिलाकर भारतीय पेसरों ने आयरलैंड के 8 विकेट निकाले। इससे पहले जोहान्सबर्ग के मैदान पर साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय पेसर्स ने 9 विकेट निकाले थे। बहरहाल, हार्दिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए।
हार्दिक इसी के साथ टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए। वह 17 मैचों में 22.25 के औसत और 15.00 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/27 है। उनके विकेटों की संख्या इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह के बराबर है। टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जड़ेजा (23 मैचों में 21) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (24 मैचों में 32 विकेट) के नाम हैं।
Beaten by pace ⚡#HardikPandya gets his 3rd wicket as #TeamIndia looks in cruise control 👌🏽#INDvIRE | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/55wfjKLXPg
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2024
बहरहाल, शानदार गेंदबाजी के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा खास होता है, गौरव के लिए खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं विश्व कप में योगदान देने में सक्षम हूं, भगवान दयालु रहे हैं। वहीं, अक्षर द्वारा लिए गए कैच पर उन्होंने कहा कि यह उत्कृष्ट प्रयास था। ऐसे कैच तब होते हैं जब आप गेम पर नजर रखते हैं। हार्दिक ने कहा कि मुझे वास्तव में पहला विकेट पसंद आया। मैं आमतौर पर कम लंबाई में गेंदबाजी करता हूं। मुझे आज एक लेंथ के पीछे से फुलर होने की जरूरत थी। इस तरह की सतह पर आपको अनुशासित रहने और सही क्षेत्रों में गेंद डालने की जरूरत होती है। भीड़ को देखना हमेशा शानदार होता है, हम भारतीय हर जगह हैं, हम दुनिया पर राज करते हैं, उनका समर्थन पाना अच्छा है।
ऐसा रहा मुकाबला
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप-बुमराह ने जहां 2-2 विकेट निकाले तो भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने भले ही विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा लिया लेकिन रोहित शर्मा (52) और ऋषभ पंत (36) क्रीज पर जम गए और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज