VIDEO: "वह नए मिस्टर 360 डिग्री, लेकिन मैं अभी भी ओरिजिनल हूं", सूर्यकुमार से तुलना पर बोले डिविलियर्स

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 01:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 विश्व कप में भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। वह अब तक टूर्नामेंट के पांच मुकाबलो में 193.96 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल मिलाकर 225 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। टू्र्नामेंट में खेले गए मैचों में सूर्या ने मैदान का कोई ऐसा कोना नहीं छोड़ा, यहां शॉट न लगाया हो। मैदान के चारों तरफ अविश्वसनीय शॉट लगाने की क्षमता से उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से की जा रही है। सूर्यकुमार की अपने से तुलना को बढ़ते देख अब खुद 'मिस्टर 360' एबी डिविलियर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

डिविलियर्स ने सूर्यकुमार को नए 'मिस्टर 360' के रूप में लेबल किए जाने पर एक मजेदार प्रतिक्रिया दी है। डिविलियर्स ने एक वीडियो में कहा, "वह नया 360 है लेकिन मैं अभी भी असली हूं। उस उपनाम को मुझसे दूर मत करो। मैं उस आदमी के लिए बहुत खुश हूं। उसमें काफी संभावनाएं हैं।"

 

गौर हो कि सूर्यकुमार ने भी डिविलियर्स से अपनी तुलना पर कहा था कि केवल एक ही 'मिस्टर 360' हो सकता है। हालांकि, उनकी अविश्वसनीय शॉट खेलने की काबलियत से सभी प्रभावित है और उन्होंने इस साल जो आंकड़े हासिल किए हैं, ऐसे में उनकी तुलना डिविलियर्स से होना वाजिब है। 

सूर्यकुमार टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर बरकरार हैं। इस साल 28 टी20 पारियों में, सूर्यकुमार ने 44.60 की औसत से 1,026 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है। सूर्यकुमार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और टी20 इतिहास में केवल दूसरे खिलाड़ी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News