ओलंपियन बलबीर के इलाज के लिए पंजाब के सीएम ने जारी की 5 लाख की मदद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाॅकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर के इलाज के लिए पांच लाख रूपए की राशि जारी की है। बलबीर का इलाज पीजीआई में चल रहा है। उन्हें सांस लेने में अचानक तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। खेल विभाग की निदेशक एवं मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव अमृत कौर गिल ने बलबीर सीनियर के पोते को चैक सौंपा।

श्रीमती गिल ने कहा कि वह बलबीर सीनियर का हालचाल पूछने पीजीआई गईं तथा मुख्यमंत्री के निर्देश पर चैक परिवार को सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से उनके इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

गौर हो कि 94 वर्षीय बलबीर सीनियर ने हाॅकी में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने वर्ष 1948 में लंदन ओलंपिक, 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक तथा 1956 के मेलबार्न ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीते थे। वह 1956 के ओलंपिक खेलों में भारतीय हाकी टीम के कप्तान थे। वह 1975 में हाकी विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News