शुभमन अरोड़ा का शतक, हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को हरा जीती विजय हजारे ट्रॉफी
punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 05:23 PM (IST)

खेल डैस्क : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश ने इतिहास रच दिया जब ओपनर शुभम अरोड़ा के शतक की बदौलत टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को हरा दिया। हिमाचल को फाइनल मुकाबले में 315 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। लेकिन शुभमन के बाद अमित कुमार फिर कप्तान रिषी धवन ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए।
THAT. WINNING. FEELING! 👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 26, 2021
The @rishid100-led Himachal Pradesh beat Tamil Nadu to clinch their maiden #VijayHazareTrophy title. 🏆 👍#HPvTN #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/QdnEKxJB58 pic.twitter.com/MeUxTjxaI1
इससे पहले तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवरों में 314 रन बनाए थे। उनकी शुरूआत खरााब रही थी और टीम ने 40 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। ओपनर अपराजित 2 तो जगदीशन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा साई किशोर 18 तो मुरुगन अश्विन 7 ही रन बना पाए लेकिन तभी दिनेश कार्तिक ने 103 गेंदों मे आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 116 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। दिनेश के अलावा इंद्रजीत ने भी 71 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाए।
A fine hundred in the chase by Shubham Arora! 👍 👍
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 26, 2021
The Himachal Pradesh opener is doing a fantastic job with the bat in the #VijayHazareTrophy #Final. 👌👌 #HPvTN
Follow the match ▶️ https://t.co/QdnEKxJB58 pic.twitter.com/q1LtOrZ0Im
तमिनलाडु की ओर से शाहरुख खान नेएक बार फिर से उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। जबकि कप्तान विजय शंकर ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए और अपनी टीम को 314 रन तक ले गए। हिमाचल की ओर से कप्तान रिषी धवन ने 62 रन देकर तीन, पंकज जायसवाल ने 59 रन देकर चार विकेट हासिल कीं।
जवाब में खेलने उतरी हिमाचल की की टीम ने अच्छी शुरूआत की। प्रशांत चोपड़ा और शुभम अरोड़ा ने पहले विकेटके लिए 60 रन जोड़े। प्रशांत ने 26 गेंदों में 21 रन बनाए। दिग्विजय रंगा शून्य पर पवेलियन लौटे तो निखिल महज 18 रन ही बना पाए। लेकिन इसके बाद शुभम ने अमित कुमार के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी की। अमित ने 79 गेंदों में छह चौकों की मदद से 74 रन बनाए तो अंत में कप्तान रिषी धवन ने 23 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा गया।
हिमाचल जब 47.3 ओवरों में 299 रन बना चुकी थी तभी बारिश शुरू हो गई। तब शुभम अरोड़ा 131 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश न रुकने पर वीजेडी मैथ्ड के अनुसार हिमाचल को यहा 11 रन से विजयी घोषित कर दिया गया। यह हिमाचल प्रदेश के लिए पहला घरेलू खिताब है।