हॉटस्टार ने भी दिया BCCI को बड़ा झटका, होगा करोड़ों का नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 08:55 PM (IST)

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के साथ हॉटस्टार ने अपना करार खत्म कर लिया है। बीसीसीआई का कहना है कि हॉटस्टार के साथ डील में एक एग्जिट क्लॉज थी जिसे अपनाकर हॉटस्टार ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इस डील से हर साल हॉटस्टार को 42 करोड़ रुपए बसीसीआई को देने पड़ते थे। आईपीएल एसोसिएट स्पॉन्सरशिप्स की जो रेंज होती है वह करीब 40 से 80 करोड़ रुपए की बीच की होती है।    

हॉटस्टार और स्टार इंडिया ने 2017 में पांच साल के लिए आईपीएल के राइट्स खरीदे थे। तब हॉटस्टार ग्राउंड स्पॉन्सर के तौर पर शामिल हुआ था। स्टार इंडिया ने टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों दोनों को मिलाकर कुल 16347.5 करोड़ रुपए की मोटी बोली लगाई थी।

हॉटस्टार ने दावा किया है कि इससे उसके स्ट्रीमिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह 30 करोड़ दर्शको को पार कर जाएगा। बता दें कि आईपीएल के दौरान हॉटस्टार ने अपने व्यूअरशिप में 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News