भारत की कोनेरु हम्पी फीडे कैंडीडेट शतरंज के लिए चयनित

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 08:08 PM (IST)

जिब्राल्टर , यूके ( निकलेश जैन ) भारत की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी के विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन बनने की दिशा मे एक बड़ी सफलता मिली है । विश्व महिला शतरंज कैंडीडेट 2022 मे उनकी जगह अब तय हो गयी है । आपको बता दे की फीडे कैंडीडेट 2022 को जीतने वाली महिला खिलाड़ी ही विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को चुनौती देंगी । हम्पी को यह जगह महिला ग्रां प्री सीरीज मे शीर्ष मे रहने की वजह से हासिल हुई है , आज जैसे ही जिब्राल्टर ग्रां प्री का खिताब कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें अपने नाम किया , कोनेरु हम्पी का चयन साफ हो गया । दरअसल हम्पी नें पिछले वर्ष स्कोलकोवो और मोनोको महिला ग्रां प्री मे शानदार प्रदर्शन के साथ ही 293 अंक हासिल कर लिए थे और दुर्भाग्य से कोविड के चलते वह आज सम्पन्न हुई जिब्राल्टर चैंपियनशिप मे भाग नहीं ले पायी थी ,पर बावजूद इसके वह कैंडीडेट मे जगह बनाने मे कामयाब रही । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News