'मैंने बहुत मेहनत की और इसने मेरी काफी मदद की ', रिंकू सिंह ने अपनी अच्छी फॉर्म का श्रेय इसे दिया

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 10:45 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्रतिभावान बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी अच्छी फॉर्म का श्रेय मुंबई में अपनी फ्रेंचाइजी की अकादमी में कड़ी मेहनत को दिया। रिंकू गुजरात टाइटंस के खिलाफ और फिर पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ केकेआर के सबसे बड़े फिनिशर के रूप में उभरे हैं। 

रिंकू ने कहा, ‘‘अकादमी में मेरी कड़ी मेहनत रंग ला रही है। हमारे पास ऑफ सत्र शिविर था और मैंने बहुत मेहनत की है और बहुत सुधार किया है।'' गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए रिंकू ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ सामान्य शॉट खेलता हूं और केकेआर अकादमी में अपने बल्लेबाजी क्रम के अनुसार डेथ ओवरों के लिए कठिन अभ्यास करता हूं।'' 

उत्तर प्रदेश के इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं बस इसे सरल रखने और सामान्य शॉट खेलने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं कुछ अतिरिक्त करने की कोशिश करता हूं तो यह मेरी बल्लेबाजी को प्रभावित करेगा। यह सिर्फ गेंद की योग्यता के अनुसार खेलने के बारे में है।''

आईपीएल 2023 के 55 मुकाबले पूरे, प्वाइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है। शुरूआती मैच में खराब शुरूआत के बाद टीम अब रंग में नजर आ रही है। केकेआर लीग स्टेज में 11 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है। हालांकि, प्वाइंट टेबल में केकेआर को मिलाकर कुल 4 टीमों को 10 अंक हैं। केकेआर के लीग स्टेज में 3 मुकाबले बाकी है और उनके प्लेऑफ का राह इन तीन मुकाबलों में हार-जीत से तय होगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News