"मैंने कहा नेहल इसे जोर से मारो", प्लेयर ऑफ मैच बनने पर सूर्यकुमार ने कहीं ये बातें

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 10:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार को आईपीएल 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई ने यह लक्ष्य सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के बदौलत 16.3 में ही हासिल कर लिया। इस मैच में खासकर सूर्यकुमार की पारी दर्शनीय रही। उन्होंने 35 गेंदों में तूफानी 83 रन ठोके और मुंबई की जीत के सबसे बड़े नायक बनकर उभरे। उन्हें इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।

मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि विरोधी टीम ने उनके लिए प्लान बनाया और वह धीमी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि रन कहां पर आ सकते हैं और वह अपनी गेम अच्छी तरह से जानते हैं और इसके साथ उन्होंने कहा कि मैंने साथी बल्लेबाजी नेहल वढेरा को भी धीमी गेंदबाजी के आगे जोर से शॉट खेलने की सलाह दी।

सूर्यकुमार ने कहा, "यह टीम के दृष्टिकोण से बहुत जरूरी है। मैं इस तरह घरेलू मैच जीतकर बहुत खुश हूं। मेरा मतलब है कि वे एक योजना लेकर आए थे। उन्होंने मुझे बड़ा हिस्सा मारने की कोशिश की। उन्होंने गति को कम किया और धीमी गेंदबाजी की। मैंने कहा कि नेहल चलो इसे जोर से मारो और इसे गैप में मारो और जोर से दौड़ो। आपका प्रैक्टिस वही होनी चाहिए, जो आप मैचों में करना चाहते हैं। मुझे पता था कि मेरे रन कहां पर आएंगे। मैं अपना खेल जानता हूं और मैं कुछ अलग नहीं करता।"

PunjabKesari

मैच की बात करें तो  सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। मुंबई इंडियन्स ने आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार (35 गेंद में 83 रन, सात चौके, छह छक्के) और वढेरा (34 गेंद में 52 रन, चार चौके, तीन छक्के) के बीच 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी से 21 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज इशान किशन (21 गेंद में 42 रन, चार चौके, चार छक्के) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली।

इस जीत से मुंबई इंडियन्स के 11 मैच में 12 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी की टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है। आरसीबी ने इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद में 68 रन, आठ चौके, चार छक्के) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (41 गेंद में 65 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 62 गेंद में 120 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 199 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News