अभी नहीं कहूँगा अलविदा, IPL में शानदार प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में करूंगा वापसी: युवराज

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 02:32 PM (IST)

कोलकाता: दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने रविवार को यहां कहा कि वह आगामी विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए ‘अपना सर्वश्रेष्ठ’ प्रदर्शन करना चाहेंगे। बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राॅफी मैच के लिए यहां पहुंचे युवराज ने कहा, ‘क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है। मैं चाहता हूं जब मैं इस खेल को अलविदा कहूं तो अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में रहूं। मैं किसी पछतावे के साथ नहीं जाना चाहता हूं।’
PunjabKesari
आईपीएल की नीलामी में पंजाब के 37 साल के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियन ने उनके आधार मूल्य पर टीम से जोड़ा है। युवराज इस टी20 टूर्नामेंट के जरिए वापसी करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा हूं। यह हमारा आखिरी (ग्रुप चरण) रणजी ट्राॅफी मैच है और देखते हैं क्वालीफाई कर पाते है या नहीं। इसके बाद राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट और आईपीएल है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खुद के साथ अच्छा होने की उम्मीद करूंगा।’
PunjabKesari
युवराज ने इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने पर विराट कोहली की नेतृ्त्व वाली भारतीय टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि हमारी बल्लेबाजी में अनुभव की कमी थी लेकिन खिलाडिय़ों का शानदार प्रयास रहा। खासकर चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। निचले क्रम में ऋषभ पंत को बड़ा स्कोर बनाते देखना अच्छा अनुभव रहा।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News