मैं हर्षल की जगह शमी को टी20 विश्च कप टीम में रखता: पूर्व भारतीय कप्तान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने सोमवार को कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होना चाहिए था। श्रीकांत आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल की जगह शमी को टीम में रखना चाहते है। 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। टीम की घोषणा के बाद चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर मैं चयन समिति का मौजूदा अध्यक्ष होता, तो शमी निश्चित रूप से टीम में होते।' 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘हम विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, शमी के पास गति और उछाल प्राप्त करने की क्षमता है। वह स्विंग हासिल कर शुरुआती विकेट ले सकता है। मैं हर्षल पटेल के बजाय शमी को टीम में रखता।' श्रीकांत ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हर्षल पटेल एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News