IND vs AUS : विराट को ''कम सजा'' पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खफा, लिखी तीखी बातें
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 08:00 PM (IST)
खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज सैम कोन्स्टास से विवाद के बाद आईसीसी ने अपना चाबुक चलाते हुए विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना ठोकने के अलावा एक डिमेरिट अंक काटा है। लेकिन ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आईसीसी की इस मामूली सजा से खुश नहीं है। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने लिखा- विराट कोहली ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट की नाटकीय शुरुआत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के साथ हुई टक्कर के कारण निलंबन से बचने के बाद सिडनी टेस्ट में खेलने के लिए आजाद हैं। फॉक्सस्पोर्ट्स' का शीर्षक था- पूरी तरह से गलत काम किया': कोहली ने बतौर स्टार हैरान किया, ऑस्ट्रेलियाई किशोर के साथ हास्यास्पद झड़प के कारण प्रतिबंध से बचे।
बीते दिनों बोल दिया था बुली
टीम इंडिया जब बीती 19 दिसंबर को मेलबर्न पहुंची थी तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट के परिवार की फोटोज लेने की कोशिश की थी। कोहली अपने निजी जीवन को सुर्खियों से दूर रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह कई बार पत्रकारों को बच्चों वामिका और अकाय से दूर रहने के लिए कह चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जब नहीं माना तो इससे विराट कोहली निराश हो गए थे। वह इस तथ्य पर एक महिला टीवी रिपोर्टर के साथ तनावपूर्ण बातचीत करते हुए भी दिखे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने कोहली पर निशाना साधा। उन्होंने कोहली को 'बुली' (धमकाने वाला) कहा और उन पर महिला पत्रकार को गाली देने का भी आरोप लगाया है। वह महिला पत्रकार भी नाइन स्पोर्ट्स की ही रिपोर्टर हैं।
सोशल मीडिया पर भी फैंस की अपनी अपनी राय
कोहली और कोन्स्टास के बीच की घटना पर बहस जारी है। दोनों पक्ष सोशल मीडिया पर गहराई से चर्चा कर रहे हैं। चाहे यह महज टक्कर थी या दो कट्टर प्रतिस्पर्धियों के बीच मनोवैज्ञानिक लड़ाई, इस क्षण ने निस्संदेह एक गहन श्रृंखला के लिए मंच तैयार कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया रही है।
To all those who are telling that Virat Kohli shouldn't have exhanged words with Sam Konstas as he is just 19. Don't forget that this was Australian team, who used to troll him at his debut. This is Peak Test cricket, grow up.#INDvsAUS #AUSvsIND #BoxingDayTest pic.twitter.com/oDpMmMdsqA
— Akshat (@AkshatOM10) December 26, 2024
Virat is giving back!
— Zamni💫 (@_zamni) December 26, 2024
how sub continent country players were treated in past years by aussies.
So chill!
Stop the disrespect
— Karan Shivhare (@karan_shivhare) December 26, 2024
Virat OWNS Australia
It’s just the aussie obession with him
ऐसा रहा पहला दिन
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ओपनिंग पर उस्मान ख्वाजा के साथ सैम कोंस्टास आए। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कोंस्टास 65 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर आऊट हो गया। ख्वाजा ने तभी लबुछेन के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। ख्वाजा 121 गेंदों पर 57 रन बनाकर बुमराह का शिकार हो गए। इसके बाद लबुछेन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर 200 पार लगाया। लबुछेन ने 72 रन बनाए। इस दौरान ट्रेविस हेड 0 तो मिच मार्श 4 रन बनाकर आऊट हो गए। दोनों को बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ पार्टनरशिप कर स्कोर 299 तक पहुंचाया। कैरी 31 रन बनाकर आऊट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 68 तो पैट कमिंस 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बुमराह 75 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप