IND vs AUS : काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी, दिग्गज गेंदबाज को श्रद्धांजलि दी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 03:30 PM (IST)

दुबई : भारतीय टीम के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पद्माकर शिवालकर की याद और सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान मंगलवार को यहां बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे। 

शिवालकर का उम्र संबंधी बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया था। उन्होंने 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘स्वर्गीय पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है।' 

शिवालकर उन बेहतरीन स्पिनरों में से एक थे जिन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह बिशन सिंह बेदी जैसे महान खिलाड़ियों के युग में खेले थे। वामहस्त स्पिनर शिवालकर ने मुंबई के लिए 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 589 विकेट लिए। शिवालकर को बीसीसीआई द्वारा प्रतिष्ठित सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई से हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News