उमेश यादव ने जड़े 100 मीटर के 2 लंबे छक्के, गेंदबाजी करते स्टंप भी हवा में उड़ाया

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 10:21 PM (IST)

खेल डैस्क : चट्टोग्राम के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 विकेट चर्चा पाई लेकिन पूरे दिन में उमेश यादव ही ऐसे क्रिकेटर थे जोकि महफिल लूटकर ले गए। लंबे समय टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेल रहे उमेश ने टेस्ट के दूसरे दिन पहले बल्ले से तो बाद में गेंद से धमाल मचाया। उमेश जब बल्लेबाजी करने आए तो क्रीज पर अश्विन बने हुए थे। उमेश ने आते ही 100 मीटर लंबा छक्का मारकर अपना खाता खोला। यही नहीं उमेश ने एक और छक्का मारा जोकि 100 मीटर से भी ज्यादा लंबा था। बल्लेबाजी में उमेश का यह रूप देखकर सभी हैरान हो गए। 


राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
उमेश के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 28 छक्के हो गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़, मार्क बाऊचर, स्टीव वॉ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर, चेतेश्वर पुजारा, वीवीएस लक्ष्मण जैसे प्लेयरों को पीछे छोड़ दिया जोकि अपने टेस्ट करियर में इतने छक्के भी नहीं लगा पाए हैं। 

गेंदबाजी करते हुए विकेट भी उड़ाई
बहरहाल, बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाने के बाद उमेश ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उमेश ने शुरूआती ओवरों में ही यासिर अली को अपनी तेज रफ्तार गेंद से बोल्ड कर दिया। यासिर महज 4 रन बनाकर आऊट हो गए। उनका स्टंप हवा में लहराता दिखा। 

बोल्ड करने में माहिर हैं उमेश, देखें वीडियो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News