IND vs ENG : टीम इंडिया ने पारी और 64 रन से जीता धर्मशाला टेस्ट, सीरीज 4-1 से की अपने नाम
punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 02:19 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : धर्मशाला के मैदान पर भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए महज तीसरे ही दिन इंग्लैंड को 5वें टेस्ट में पटखनी देकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से बढ़त हासिल कर ली। इंगलैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत 477 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रन ही बना पाई। जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने पांच, बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 तो जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड पहली पारी : 218-10 (57.4 ओवर)
इंगलैंड ने जैक क्रॉली और बेन डंकेट की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े लेकिन डंकेट का विकेट गिरते ही इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में आ गए। इसके बाद ओली पोप 11, जो रूट 26 तो बेयरस्टो 29 रन बनाकर आऊट हो गए। कप्तान बेन स्टोक्स तो खाता भी नहीं खोल पाए। बेन फोक्स ने जहां 24 रनों का योगदान दिया तो वहीं, टॉम हाटली ने 6 तो मार्क वुड ने 0 बनाए। शोएब अशीर ने 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने जहां 51 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं, कुलदीप यादव ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा एक विकेट लेने में सफल रहे।
भारत पहली पारी : 477-10 (124.1 ओवर)
टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लीडिंग स्कोरर यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत दी। टूर्नामेंट में दो दोहरे शतक लगा चुके जायसवाल ने धर्मशाला में भी अपने बल्ले का लोहा मनवाया और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। जायसवाल जब 58 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आऊट हो गए तो पारी को रोहित शर्मा और शुभमन गिल आगे ले गए। दोनों ने शतक लगाए। रोहित ने जहां 162 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए तो वहीं, शुभमन गिल ने 150 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। इसके बाद देवदत्त पडि्डकल आौर सरफराज ने पारी को आगे बढ़ाया। 60 गेंदों पर 56 तो देवदत्त ने 103 गेंदों पर 65 रन बनाए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और ध्रुव ज्यूरेल 15-15 रन बनाकर आऊट हो गए। अश्विन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। कुलदीप यादव ने 30 तो बुमराह ने 20 रन बनाकर स्कोर 477 तक पहुंचा दिया। इससे भारत के पास 259 रन की लीड हो गई।
इंगलैंड दूसरी पारी : 195-10 (48.1 ओवर)
इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरूआत खराब रही। ओपनर जैक क्रॉली (0) और बेन डंकेट (2) शुरूआती ओवरों में ही अश्विन का शिकार हो गए। तेज पिच पर अश्विन ने अपनी फिरकी से सभी इंग्लिश बल्लेबाजों को चक्करों में डाल दिया। उन्होंने ओली पोप को भी 19 रन पर जायसवाल के हाथों कैच आऊट कराया। इंग्लैंड के लिए जो रूट ही एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करते नजर आए। उनके साथ जॉनी बेयरस्टो 31 गेंदों पर 39, बेन स्टोक्स 2 तो बेन फोक्स 8 रन बनाकर आऊट हो गए। अश्विन ने इसी के साथ पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने गेंद थामी और एक ही ओवर में टॉम हार्टली और मार्कवुड के विकेट चटका लिए। इंग्लैंड का 9वां विकेट रवींद्र जडेजा ने बशीर को बोल्ड कर निकाला। इंग्लैंड का 10वां विकेट जो रूट के रूप में गिरा। रूट ने 128 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन